तुम हो मेरे दिल की धड़कन
तुम बिन लगे न मन
तुमको ही ढूँढा करते हैं
हर पल मेरे दो नयन
तुम हो मेरे दिल की धड़कन
तुम बिन लगे न मन
तुमको ही ढूँढा करते हैं
हर पल मेरे दो नयन
तुम जो नहीं तो कैसी खुशी
मायूसियों में डूबी है जिंदगी
मुझे तुम बिन हर पल छिन
ड्स्ता है सूनापन
तुम हो मेरे दिल की धड़कन
तुम बिन लगे न मन
तुमको ही ढूँढा करते हैं
हर पल मेरे दो नयन
तुम्हे जो देखा तो पलकों तले
लाखों दीये से देखो जलने लगे
मेरा तन मन मेरा जीवन
तुमसे ही है मगन
तुम हो मेरे दिल की धड़कन
तुम बिन लगे न मन
तुमको ही ढूँढा करते हैं
हर पल मेरे दो नयन
2 comments:
Kis film ka gana hai...
Kis film ka gana hai
Post a Comment