Saturday, August 16, 2008

AJI HUM SE BACH KAR KAHAN JAIYEGA

अजी हम से बच कर कहाँ जाइयेगा

जहाँ जाइयेगा हमें पाइयेगा

अजी हम से बच कर

येः कैसा नशा है येः कैसा असर है

न काबू में दिल है न बस में नज़र है

ज़रा होश आ ले चले जाइयेगा

ज़रा होश आ ले चले जाइयेगा

ठहर जाइयेगा ठहर जाइयेगा

अजी हम से बच कर कहाँ जाइयेगा

जहाँ जियेगा हमें पाइयेगा

अजी हम से बच कर कहाँ जाइयेगा

जहाँ जाइयेगा हमें पाइयेगा

अजी हम से बच कर

No comments: